Tuesday, April 27, 2021
Monday, April 26, 2021
इज़्ज़त"
..... "मोहब्बत का रंग बेमिसाल तब होती है !
ज़ब चाहने वाले के दिल में आपके लिए
इज़्ज़त बेसुमार होती है "!!
@sirftum.ap
Saturday, April 24, 2021
मोहब्बत"
👉.... "जो ढल गयी वो शामिल थी
जो खत्म हो गयी वो जिंदगी थी !
आगे जो हर किसी को मिलेगी
वो - मौत होगी
और जो नहीं मिलेगी किसी को यंहा
वो - मोहब्बत होगी" !!
@sirftum.ap
Wednesday, April 21, 2021
हिचकी"
💕---- "नींद से उठते ही हिचकियों का जो शोर हुआ
ढूँढा सनम तेरी यादों का वफ़ा बहुत उनमें !
कमबख्त मेरी बेचैनियों का जो हाल हुआ
हो गयी गुम वो हिचकियाँ घुल कर
सिर्फ दो घूंट पानी में !!
@sirftum.ap
Monday, April 19, 2021
जिंदगी "
👉.... "जिंदगी यंहा हर किसी की माचिस की
तिल्ली की तरह हो गयी है !
हर एक कदम में चाहे स्तिथि जैसा भी हो
घिसते भी हम हैं
जलते भी हम हैं
और बुझते भी हम ही हैं "!!
@sirftum.ap
Saturday, April 17, 2021
सितम "
...... "उनके लबों पर ज़ब मेरा नाम आएगा
सोचती हूं
खुद को रुसवाई से फिर कैसे बचा पायेगा !
सुनाकर फ़साना औरों से मेरी बर्बादी का
क्या उनको मुझपर किया अपना सितम
याद ना आएगा !!
?????????
@sirftum.ap
स्वाभाव"
👉.... "जिंदगी में महत्व किसी इंसान की नहीं
उसके स्वाभाव की होती है !
अब आप पर निर्भर है
किसी के दिल में राज करना है या फिर
दिल से उतर जाना है !!
@sirftum.ap
Thursday, April 15, 2021
मतलबी प्यार "
👉.... "ये दुनियां एक बहुत बड़ी बाजार है
बाजार में जरा संभल कर कदम रखना !
बेसुमार मतलब के लिफाफे में
दिल लिए घूमते हैं लोग यंहा
सोच समझ कर किसी का दिल थामना "!!
@sirftum.ap
अजनबी"
.... " मेरा ये दिल बिना मंजिल के
अनजानी राहों पर सफर करता रहा !
मुझसे बिल्कुल अलग सा कोई
मुझमें ही बसर करता रहा !!
@sirftum.ap
Tuesday, April 13, 2021
चाहत "
....." गम की बारिश ने भी तेरे नक़्श को धो पाया नहीं
तूने मुझे खो दिया पर दिल मेरा तुम्हें खो पाया नहीं !
नींद का हल्का गुलाबी सा खुमार है मेरे आँखों में
हर किसी को लगा देर रात तक शायद मैंने सोया नहीं !
जिसकी वजह से हुई ये हालत मेरी
वो पत्थर दिल इंसान बिछड़कर
हमसे कभी रोया नहीं" !!
@sirftum.ap
Monday, April 12, 2021
Friday, April 9, 2021
...पैगाम "
...." जा कबूतर जा "
मेरा पैगाम उन तक पहुंचा दे
जो मेरे अपने होने का दावा करके छोड़ गए !
कभी अगर हो मुसीबत में वो
तो हमें याद कर ले....
सलाह नहीं .... हम उन्हें साथ देंगे !!
@sirftum.ap
प्यार "
...." ये मत सोचना
अब तुमसे मोहब्बत की गुजारिश करेंगे हम!
तेरी जिंदगी से दूर होकर भी
सिर्फ तुमसे ही अब एकतरफा
प्यार करेंगे हम "!!
Wednesday, April 7, 2021
यादें "
👉.... " पलकों के कोरों में कुछ छुपा सा है
ना जाने दिल आज क्यों भरा सा है !
रातें पूछती है मेरे जागने का सबब
क्या राहगीर आज कोई राह भुला सा है ?
पंछी कब का ऊड़ भी गया डाल से
फिर कौन दिल के मुंडेर पर टिका सा है ?
जलते तो रहते है यादों के चिराग रात - दिन
फिर ना क्यों दिल में अंधेरा सा है " !!
Tuesday, April 6, 2021
रिश्ते"
कुछ रिश्ते हैं जो खास है , कुछ अपने मेरे पास है
कुछ रिश्तों ने खामोश किया
अब तो सिर्फ मेरे अपनों से ही आस है !
बनाया जिसे मैंने अपना था उसने तोड़े
विश्वास है
खेला खूब है मेरे जज्बातों से पर उसको नहीं एहसास है !
कुछ हाथों से छुट गए कुछ धीरे - धीरे रूठ गए
कुछ पहेनकर शरीफ का मुखौटा
आकर जिंदगी में सबकुछ मेरा लूट गए !!
@sirftum.ap
Sunday, April 4, 2021
Saturday, April 3, 2021
एहसास दिल की"
दिल्लगी थी या फिर दिल कि लगी थी मेरी
कंहा तुम समझ पाए !
आवाज़ मेरी हंसी के साथ रोने की भी सुनी
नमी मेरे आँखों की
कंहा तुम समझ पाए !!
Friday, April 2, 2021
साथ तुम्हारा"
"ज़ब होते हैं तन्हा हम !
हाथ में हाथ कोई रखता है तो मालूम होता है
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है !!
Subscribe to:
Posts (Atom)
Advertise
Featured Post
यादें"
💝....... " कभी कभी दिल तड़प कर रोता है बहुत मेरा मगर फैसला ये ना कर पाते हैं ! कि तुम हमें याद आते हो इत...